*
*अमृतपुर फर्रुखाबाद*
*रिपोर्ट सर्वजीत सिंह*
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर कला में 25 वर्ष से रह रहे युवक बुलाकी पुत्र कालिका 50 निवासी ग्राम बेलसर हिलन थाना पचदेवरा जिला हरदोई रिश्ते की बुआ के यहां आकर रहने लगा था अविवाहित युवक मछली पकड़ कर अपना जीवन यापन करता था वहीं युवक शनिवार की शाम को अपना जाल और और ट्यूब लेकर सोता नाला में मछली पकड़ने आया था किनारे पर उसने अपना शाल और गमछा, पजामी जूता रख दिए जब शाम को ग्रामीणों ने देखा कि कपड़े सता नल के किनारे रखे हैं लेकिन युवक का कोई पता नहीं है ग्रामीणों के बीच चर्चा चली तो रिश्तेदारों मैं ने युवक के परिजनों को गायब होने की सूचना दी मौके पर पहुंचे पर जनों ने थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी को सूचना दी तथा बताया की 18 फरवरी को रिश्तेदार हेमराज द्वारा सूचना परिजनों को दी गई थी सूचना मिलते ही मां बीटोली देवी बहन छोटी बिटिया सुदामा बिट्टन भाभी गुड्डी भाई नन्हे भैया मटरुलाल आदि घटनास्थल पर पहुंचे सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ब नायब तहसीलदार अतुल कुमार सिंह क्षेत्रीय लेखपाल वरुण व आदिल खां घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष द्वारा गोताखोरों को बुलाया गया 6 घंटे तक गोताखोरों की टीम के द्वारा खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला वहीं थाना अध्यक्ष मिनेश पचौरी ने बताया है कि पानी ठंडा होने के कारण गोताखोर ज्यादा देर तक ठंडे पानी में नहीं रख पा रहे हैं प्रयास किया जा रहा है शव बरामद कर विधिक कार्रवाई की जाएगी