नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 42 कीटनाशी दुकानों पर छापा 04 कारण बताओ नोटिस एवं 11 नमूनें ग्रहित। – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

42 कीटनाशी दुकानों पर छापा 04 कारण बताओ नोटिस एवं 11 नमूनें ग्रहित।

आज दिनांक 24-02-2024 को अपर मुख्य सचिव कृषि उ०प्र० शासन द्वारा दिये गये निर्देश के कम में डा० बी०के० सिंह, जिलाधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा जनपद के कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर कीटनाशी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए छापे हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी दी० के०सिंह ने अवगत कराया की सदर तहसील में जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं आलू एवं शाकभाजी अधिकारी, कायमगंज तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी एवं अपर जिला कृषि अधिकारी, तहसील अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-सदर एवं अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा छापे की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।

छापे के दौरान कीटनाशी के 11 नमूनें ग्रहित किये गये एवं 42 प्रतिष्ठानों पर छापा / निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। नमूनों को जॉच हेतु प्रदेश की प्रयोगशलाओं में भेजा जायेगा। परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर सम्बन्धित विकेता के विरूद्ध मा० न्यायालय में वाद संस्थित करने के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने एवं बिना किसी कारण प्रतिष्ठान बंद कर कर दिया गया है, जिनको कारण बताओ नोटिस दिये जायेगें। विवरण निम्न है-

1-मैसर्स- कौशिक बीज भण्डार याकूतगंज, बिना सूचना के दुकान बन्द पाये जाने के कारण।

2-मैसर्स- गोविन्द बीज भण्डार अर्रापहाडपुर, जॉच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये गये।

3-मैसर्स- शिवन्या खाद बीज भण्डार दलेलगंज, कायमगंज, जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये गये। 4-मेसर्स- प्रगति बीज एजेन्सी रजलामई, कायमगंज, जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये गये।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, स्टॉक तथा बिकी रजिस्टर जो जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विकेताओं को दिया जाता है, सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है। समस्त बिकेता जिन कीटनाशी कम्पनियों के कीटनाशक दवा बिकी कर रहे हैं, उसके अथॉरिटी का अंकन लाइसेंस में अवश्य करायें। पूर्व में छापें के दौरान लिये गये नमूनों में परीक्षण उपरान्त 02 नमूनें अधोमानक पाये गये जिनके विरूद्ध मा०न्यायालय में वाद दायर करा

दिया गया है जिनका विवरण निम्न है-

1-मैसर्स किसान एजेन्सीज पपियापुर वि०ख० बढपुर।

2-मैसर्स फौजी बीज भण्डार, ग्राम पुठरी वि०ख० मो०बाद।

(बी० के० सिंह) जिला कृषि रक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …