संवाददाता सरबजीत यादव की रिपोर्ट
अमृतपुर फर्रुखाबाद 27 फरवरी।फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर थाना राजेपुर के अंतर्गत आई टी आई के समीप हरिहर मढ़ी के पास अनिश्चित कालीन बिशाल किसान महाप॑चायत का सुभारम्भ हवन पूजन करने के बाद दर्जनों किसानों की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।जिसमें दूसरे दिन भी किसान डटे हुए है।इस महाप॑चायत में किसान दर्जनों गाड़ियां के साथ शामिल हुए।महापचायत के पहले दिन आन्दोलन देर से चालू हो सका।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अबधेश सोमवंशी,प्रदेश महासचिव स॓जय सोमवंशी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी कार्य कारिणी अघ्यक्ष राजेश उर्फ बबलू दीक्षित जिला महासचिव शिशुपाल सिहं जिला सचिव बरजोरसिह, रक्षपालसिह, बबलू यादव, मनोज राठौर, मुन्ना राठौर त्रपालसिंह फर्रुखाबाद के चिकित्सक सपा नेता अरबिंद गुप्ता आदित्य राजपूत शिवपाल सिंह फौजी सहित तमाम किसान डटे रहे। यह धरना रात में भी चल रहा।
सूत्रो द्धारा बताया गया कि किसान नेताओ को शाशन द्धारा महापचायत करने की अनुमति नहीं दी गयी।जिससे किसान नेताओं में रोष पनप रहा है।उनका कहना है कि हम शान्ति पूर्ण अपनी मांगों को रखेंगे।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है धरना प्रदर्शन चलता ही रहेगा।यदि सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नही दिया तो आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का काम करुगा।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

