नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने मारा कट पलटा बाइक सवार की मौत 4 गंभीर घायल – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने मारा कट पलटा बाइक सवार की मौत 4 गंभीर घायल

अमृतपुर फर्रुखाबाद

कस्बा अमृतपुर के बाजार से सब्जी खरीद कर जा रहे हैं ग्राम कलेक्टर गंज निवासी आलोक शर्मा अपनी बाइक से वापस घर जा रहे थे। शाम 5 बजे के बाद फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर ग्राम नगला हुसा के सामने भूसा लदे हुए ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय सामने से ट्रक PB 62 CL 8955 आ गया जिससे ट्रैक्टर चालक घबरा गया और वह ट्रैक्टर को संभाल नहीं पाया। अचानक भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसके नीचे बाइक बाइक समेत आलोक दब गया और उस पर बैठे हुए ग्राम भाऊपुर सफा थाना पचदेवरा जिला हरदोई निवासी जगपाल पुत्र हरपाल राजेश पुत्र शालिग्राम सुआलाल पुत्र राजू, अभिषेक पुत्र सतीश
अंकित पुत्र रामफेरे जो अपने भाई की हालत देखकर बेहोश हो गया जिसको उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर एंबुलेंस के द्वारा भेजा गया। बाजार का दिन होने की वजह से सड़क पर आवागमन चल रहा था। सैकड़ो की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए। एसडीएम रविंद्र कुमार व थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी अपने हमराह साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से दबे हुए घायलों को बाहर निकाल उन्हें एंबुलेंस से तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी में तैनात डॉ ने तीन घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं मृतक आलोक के घर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि आलोक दो भाइयों में बड़ा था 8 वर्ष पूर्व शादी हुई थी वहीं मौके पर पत्नी शशिप्रभा मां गुड्डी पुत्री आरुषि अनन्या का रो रो कर बुरा हाल है

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …