नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , उम्र कैद अपराधी की धमकी से परिवार दहशत में जीवन जीने को मजबूर* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

उम्र कैद अपराधी की धमकी से परिवार दहशत में जीवन जीने को मजबूर*

*

जेंदपुरा कंपिल फर्रुखाबाद

कंपिल थाना क्षेत्र के गांव जेंदपुरा में उम्र कैद अपराधी की धमकी से एक परिवार दहशत में है। पुलिस की लीपापोती से परेशान परिवार ने लखनऊ में परिवार सहित भूख हड़ताल करने का फैसला लिया है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना भेजकर साफ कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई। तो वह परिवार सहित लखनऊ आकर भूख हड़ताल करेगी

कंपिल थाना क्षेत्र के गांव जेंदपुरा निवासी सोनी पत्नी वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीती रात 25 फरवरी को गांव रनवीर सिंह पुत्र रामसेवक अदित्य यादव पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गड़ ग्राम जेंदपुरा थाना कंपिल किताब सिंह पुत्र शेर सिंह, श्रीपाल पुत्र शेर सिंह सभी निवासी गड़ गांव चेक गुनार थाना कोतवाली सहावर जिला कासगंज व किशन पुत्र नरवीर मुकेश चतुर्वेदी पुत्र बालक राम, विकास पुत्र मुकेश निवासीगण गांव जेंदपुरा थाना कंपिल व तीन चार अज्ञात लोग हाथों में डंडा लाठी फावड़ा व रिवाल्वर लेकर घर में घुस आए और घर में घुस कर उसे व उसकी सास ननदों ताऊ ससुर देवरानी रागिनी एवं बबली ससुर के साथ मारपीट करने लगे। उसे और उसके घर की अन्य महिलाओं को घसीट घसीट कर पीटने लगे। जिससे गुड्डी देवी का ब्लाउज फट गया। ताऊ ससुर रघुवीर की कमीज फट गई। ननद सुमन लता की जंजीर झाले अंगूठी छीन ले गए तथा उसे व ननद के साथ छेड़छाड़ की। दबंगों ने जमकर लूटपाट ब जमकर मारपीट की बाबा ससुर मलिखान सिंह के बैंक की खाता पासबुक आधार कार्ड पैन कार्ड रुपए लिखी डायरी बक्से में रखी हुई थी। उक्त लोगों ने बक्से का तला तोड़कर सभी कागजात लूट लिए उसके पति की तहरीर का बदलाव कराकर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट दर्ज कर ली और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसने बताया कि घटना से संबंधित तमाम सबूत घर मौजूद हैं उसका आरोप है कि मुकद्दमें के विवेचक विमल कुमार ने घर आकर कहा कि इन कागजों पर दशखत कर दो तो तुम्हारी कार्यवाही तेज हो जायेगी और चार्ज सीट लगा देंगे। इस पर उसकी सास गुड्डी देवी ननद सोनी ससुर रवेंद्र ताऊ ससुर रघुवीर के कोरे कागजों पर दस्तखत करवा लिए। दबंग उसके ससुर के घर व कृषि भूमि पर जबरिया कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। दबंगों की मारपीट व जनमाल की धमकी से बच्चे इतने भयभीत हैं की वह स्कूल जाने से डर रहे हैं वीरेंद्र उर्फ मन्ने आपराधिक प्रवृत्ति का उम्रकैद की सजायकता अपराधी है।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …