अमृतपुर फर्रुखाबाद
थाना पुलिस द्वारा 26 गोवंश को ले जा रही डीसीएस नंबर यूपी 76 टी 0422 को पकड़ा गया। जिसमें चालक रंजीत पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम कुइया थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद राजकुमार पुत्र माता दीन निवासी मीरपुर थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर एवं एक इनका साथी जो भाग जाने में कामयाब रहा गौतम पुत्र राम अवतार निवासी मीरपुर जलालाबाद पुलिस ने गौ रक्षक दल द्वारा मिली तहरीर के आधार पर इन लोगों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा तीन पाँच एवं 8 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों का चालान कर दिया गया एवं डीसीएम पुलिस ने अपनी निगरानी में थाना परिसर के अंदर खड़ी करवा ली। जो गोवंश मौके पर मिले थे उनमें एक मृत पाया गया बाकी गोवंशों को गौशाला कुंडरी सारंगपुर सुरक्षित भेज दिया गया। तथा पुलिस के द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए क्षेत्र में अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। फ्लैग मार्च के साथ-साथ रात्रि गस्त और दिन में भी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है। इसी क्रम में ग्राम चपरा निवासी भानु प्रताप पुत्र जबर सिंह उम्र 23 जवाहर सिंह पुत्र सूबेदार उम्र 58 को कानून व्यवस्था बिगाड़ने अराजकता फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। कानून की धारा 151 के अंतर्गत चालान करते हुए पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को अमृतपुर तहसील न्यायालय में पेश किया।