जिला संवाददाता फर्रूखाबाद
फर्रुखाबाद राजेपुर
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा में स्थित ठेका देशी शराब की बिक्री को लेकर सेल्समेन दिलीप गुप्ता पर अवैध दारू विक्रय करने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने आबकारी विभाग को फोन के माध्यम से की शिकायत सूचना पर आबकारी विभाग के अधिकारी सचिन त्रिपाठी मौके पर पहुंचे ठेका देशी शराब का किया निरीक्षण जब मीडिया को आबकारी विभाग के अधिकारी सचिन त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया ठेका देशी शराब पर वैध दारू का विक्रय किया जा रहा है मौके पर कोई भी अवैध दारू नहीं पाई गई ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाया गये वह असत्य निराधार पाया गया जब मीडिया ने उनकी वाइट लेनी चाही तो उन्होंने हमें ऑथराइट नहीं है बाइट न देने को लेकर टहला दिया वहीं गमीणो का आरोप है अवैध दारू का विक्रय किया जा रहा है लेकिन मौके पर कोई अवैध प्रकार की दारू नहीं पाई गई