नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भाजपा सांसद के होली मिलन समारोह में पहुंची हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

भाजपा सांसद के होली मिलन समारोह में पहुंची हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़*

*

*अमृतपुर फर्रुखाबाद*
*रिपोर्ट सर्वजीत सिंह यादव*

भा ज पा सांसद मुकेश राजपूत ने नारायण आश्रम पांचाल घाट में होली मिलन समारोह के दौरान जनपद के सभी कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण की सुंदर झांकी ने होली उत्सव का दिव्य प्रस्तुतिकरण किया। सांसद मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद की जनता को संबोधित करते हुए जनपद में हुए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड सुनाया। सांसद ने कहा कि
हमारी लोकसभा किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी नही थी जिसके लिए मेरे द्वारा प्रयास किया गया और बेवर से लेकर पीलीभीत तक जो स्टेट हाइवे था उसको राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाया जिसपर तेजी से कार्य चल रहा है और जल्द बनकर तैयार होगा। पूरे फर्रुखाबाद जनपद में एक भी फ्लाईओवर नहीं था आज जनपद में दो फ्लाईओवर बनकर तैयार है और आने वाले समय में 4 फ्लाईओवर कार्ययोजना में स्वीकृत है यदि कोविड ना आया होता तो ये वाली के भी चारों फ्लाईओवर बन गए होते। फर्रुखाबाद जनपद में कानपुर से मथुरा तक और फर्रुखाबाद से सिकोहाबाद रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ था। जिसके लिए प्रयास कर दोनो लाइनों का विद्युतीकरण कराया। जिससे ट्रेनों की संख्या और गति दोनो बड़ी है। जिससे जनपद वासियों को बड़े नगरों में जाने हेतु आसानी हो रही है। अब आप फर्रुखाबाद से चाहे मुंबई,कोटा,गोरखपुर,जयपुर जाना चाहे यहां से सीधी ट्रेन हर जगह के लिए मिलने वाली है। जनपद फर्रुखाबाद से हरिद्वार और काठगोदाम के हेतु ट्रेन के संचालन के लिए हम प्रयासरत है। फर्रुखाबाद जनपद के सभी स्टेशनों की स्थिति बदल हुआ करती थी लेकिन अब पूरे जनपद के स्टेशन आंगन से भी सुंदर बनकर तैयार हैं। वृद्ध और बीमार लोगों और बच्चों के लिए अमृत योजना के तहत 24 करोड़ की लागत से स्वचालित फ्रुट ब्रिज बन रहा है। जोकि जल्द बनकर तैयार होगा।मैं चाहता था फर्रुखाबाद जनपद में भी एसटीपी प्लांट बने। जो 2014 के बाद चांदपुर में 266 करोड़ रुपए की लागत से एसटीपी प्लांट बना। 2014 से पहले जनपद में कोई भी घाट नही बना था नमामि गंगे योजना के तहत पांचाल घाट गंगा तट पर पहली बार सुंदर घाट बना और अब इसको आगे बढ़ाते हुए हमने 300 मीटर और बढ़ाया। अब दूसरे जनपद से जो लोग गंगा स्नान करने के लिए फर्रुखाबाद आते है वो आधुनिक घाटों का अनुभव ले सकेंगे।और अच्छा संदेश लेकर जाएंगे। 2014 से पहले बिजली कन्नौज और मैनपुरी में आती थी फर्रुखाबाद में केवल बिजली बिल आता था लेकिन आज फर्रुखाबाद में बिजली पहले आती है और बिल बाद में आता है। फर्रुखाबाद में अब एक नही दो 220 केवीए के पावरहाउस बन गए है। अब फर्रुखाबाद में 24 घंटे बिजली पूर्ति हो रही है। भारत सरकार द्वारा ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट से पैदा होने बाली बिजली का प्लांट उखरा में बनकर तैयार हो रहा है।जिसके लिए 250 बीघा जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया। यदि किसी कारण से पनकी का ग्रेड फेल होता है तो फर्रुखाबाद सहित आठ जनपदों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। 400 कब का पावर हाउस ओखर में बनकर तैयार हो रहा है। 2014 के बाद से शहर का कोई भी गांव या माजरा नहीं बचा है जिसे पूरी तरीके से विद्युतीकरण नहीं हुआ है। विभाग को पिछले माह ही डेढ़ सौ करोड रुपए जनपद फर्रुखाबाद की विधुत व्यवस्था हेतु मिला हुआ है। मेरे प्रयास से ही अर्जुनपुर का पुल लगभग 90% तक बनकर तैयार हो चुका है।
और मढ़इयन घाट के पुल हेतु 191 करोड़ के इस्टीमेट से कार्य शुरू हो चुका है। 2014 से पहले जनपद में सड़कों की स्थिति बदहाल थी। अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरे जनपद में सड़कों का जाल बिछा हुआ है।
वही मौके पर गंगा क्षेत्र से सौरभ अग्निहोत्री अनिल राजपूत धर्म सिंह कुशवाहा हुसैनपुर हडाई अनिल कुशवाहा ग्राम प्रधान भावन राजकुमार ग्राम प्रधान करनपुर दत्त संतोष राजपूत कोटेदार बड़ा गांव परतापुर आसाराम ग्राम प्रधान बड़ागांव परतापुर प्रेम शंकर कोटेदार पिथनापुर अतर सिंह ग्राम प्रधान कुडरी सारंगपुर अनुराग सिंह मंडल अध्यक्ष महामंत्री नीरज अवस्थी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …