अमृतपुर फर्रुखाबाद।
संवाददाता
अमृतपुर थाना क्षेत्र सड़क पर भर रहे गंदे पानी से निजात पाने के लिए सरकार सोक्ता गड्ढा का निर्माण करा रही है। वही ग्राम प्रधान व सचिव भी अपनी मनमानी करने से बिल्कुल नहीं चूक रहे हैं।
विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत गूजरपुर पमारान में सोक्ता गड्ढा निर्माण कराया जा रहा है जहां ग्रामीण आनंद पुत्र जवाहरलाल राजपूत ने विरोध करते हुए कहा कि जो सिक्ता गड्ढा बनवाया जा रहा है वह मानक विहीन है। और ऊंचे स्थान पर बनाया जा रहा है। जब इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सचिव को दी तो उन्होंने तुड़वाकर बनवाने को कहा था। जिसकी मेरे द्वारा बीडीओ राजेपुर के संपर्क सूत्र नंबर पर जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि आप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कारण जिसकी जांच कराई जा सके। इसके बाद ग्रामीण आनंद ने जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई और सोक्ता गद्दा मानक पूर्ण बनवाने को कहा। और बताया कि ग्राम प्रधान मेरे से बुराई मानते हैं जो मेरे यहां मानक विहीन सोखता गड्ढा बनवा दिया है जो किसी उपयोग का नहीं है