सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ कड़का बांध पर गेहूं की खटाई करने जा रहा ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई मृतक त्रिलोक यादव उम्र 33 वर्ष पुत्र मौजीलाल यादव निवासी राज़ेपुर रात लगभग 2:00 बजे अलीगढ़ की ओर से कड़क का बांध पर राजेपुर के निकट ट्रैक्टर पलट गया जिसमें दबकर त्रिलोक सिंह नीचे दब गया जिससे लोगों मैं अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों त्रिलोक सिंह दबे ट्रैक्टर से बाहर निकाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
जहां डॉक्टर मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने मृत्यु घोषित कर दिया मृतक तीन भाई है परलोक, श्लोक पत्नी का नाम सोनी है, दो बेटियां गुनगुन, बाबू, एक बेटा जो इसी महा जन्मा है मंगलवार को जिसका नामकरण था जिसमें परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया