फर्रुखाबाद राजेपुर
सह सपादक अलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर तिराहे पर अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस से प्रेक्षक नें सीमा पर चेकिंग अभियान तेज करनें के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि पुलिस आने-जानें वाले वाहनों पर पैनी नजर बनाये रखे राजेपुर कस्बा तिराहा पर पुलिस पर्यवेक्षक वी जुगल किशोर ने राजेपुर थानाध्यक्ष रण विजय सिंह से अति संवेदनशील व संबेदनशील-बूथ व क्षेत्र की समस्या के बारे में जाना उन्होंने गंगा पार मानचित्र की जानकारी ली उन्होंने सुबह शाम-वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिये उन्होंने थाना राजेपुर के रामगंगा डाबरी बॉर्डर व अमृतपुर थाना की सीमा पर सघन चेकिंग के निर्देश दिये सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, थानाध्यक्ष रणविजय सिंह, उपनिरीक्षक राजीव कुमार आदि पुलिस कुर्मी मौजूद रहे|