वकील की सीट का निर्माण को लेकर तहसीलदार व वकील की नोक झोंक वकील सहित 4 पर नामजाद रिपोर्ट दर्ज
जनपद शहजहांपुर संवाददाता रिपोर्ट
तहसील पुवायां परिसर में सोमवार दोपहर बाद वकील की सीट निर्माण को लेकर तहसीलदार और महिला अधिवक्ता निर्माण को लेकर विवाद हो गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तहसील परिसर में मेन गेट के पास सार्वजनिक शौचालय बना है। इसके पास अधिवक्ता नीतू वाजपेयी ने अपनी सीट का निर्माण कराने के लिए टिन शेड डलवाया था। तहसीलदार की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि तहसील बार संघ पुवायां के अध्यक्ष सुनील कुमार पाठक और महामंत्री गौरव शुक्ला ने सूचना दी कि तहसील परिसर में मेन गेट के पास सार्वजनिक शौचालय के सामने एक प्राइवेट व्यक्ति दीपक वाजपेयी टिन शेड डालकर निर्माण करा रहे हैं। तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो दीपक वाजपेयी ने फोन कर अपने भाई जितेंद्र वाजपेयी, बहन नीतू वाजपेयी और रितु वाजपेयी को बुला लिया। सभी ने मिलकर मौके पर अवैध निर्माण को हटवाने से मना कर दिया और सरकारी कार्य में बाघा डाली। आरोपियों के साथ चार-पांच अन्य लोग हमलावर हो गए। पुलिस ने चार लोगों को नामजद और चार से पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वकील नीतू वाजपेयी ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। तहसीलदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पंकज पंत, सीओ पुवायां क्या कहना है की जांच की जा रही है जांच होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

