*फर्रुखाबाद
अमृतपुर
थाना क्षेत्र के गांव परमापुर निवासी लक्ष्मी पत्नी आरेन्द्र ने बताया कि विगत छः साल पहले मेरे ससुर ने घरेलू बंटवारा कर खेत बांट दिया वहीं उसी दौरान पीड़िता के पति गंभीर बीमारी के शिकार हो गए उसी दौरान पीड़िता ने अपने ही ससुर को 20000 रुपए में हिस्से में मिली जमीन गिरवी रख दी मेहनत मजदूरी कर पति पत्नी ने 20000 रुपए जोड़ कर ससुर को जमीन पर लिए थे वो दिए और जमीन छोड़ने को कहा इसी बात से गुस्साए ससुर छोटेलाल पुत्र रामनाथ व पति के भाई धमेंद्र व बिजेंद्र ने प्राथमिक के पति के साथ खेत पर मारपीट कर दी जब प्रार्थना को पता चला तो प्रार्थना भी पहुंची इस दौरान युवकों के द्वारा प्रार्थना के साथ भी मारपीट की गई वहीं पीडिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है
वही दौलतियापुर निवासी पीड़ित अशोक पुत्र वेद प्रकाश ने तहरीर देते हुए बताया कि 15/4/24 को पीड़ित के द्वारा दलवीर पुत्र हंसराज का 1620 में आलू खरीदा था बयाना के तौर पर पीड़ित के द्वारा 5000 की धनराशि भी दी गई भाव बढ़ाने के बाद पीड़ित को दलवीर ने आलू नहीं दिया तो पीड़ित ने रुपए वापस करने करने की बात कही इस बात से गुस्साए युवक ने पीड़ित को गाली गलौज करते हैं
थाना अध्यक्ष ने बताया मामलों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
