नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , थाना अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल झूठे बर्तन साफ नहीं करेगा तो क्या ऑफिस में काम करेगा – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

थाना अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल झूठे बर्तन साफ नहीं करेगा तो क्या ऑफिस में काम करेगा

फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद: थानाध्यक्ष मेरापुर का एक आडियों तेजी के साथ वायरल हो रहा है| जिसमे वह चौकीदार को वर्तन साफ करके ना जानें पर धमकी दे रहें है| चौकीदार भी अपनी पर अड़ गया | चौकीदार भी आडियों में कह रहा है कि साहब! हम बर्तन अपने घर पर नही धोते तो आपके क्या साफ करेंगे| फिलहाल दोनों की बातचीत का आडियों तेजी से वायरल हो रहा है |
थाना मेरापुर के थानाध्यक्ष नवींन कुमार का चौकीदार शेषबाबू की बातचीत का आडियों बताया जा रहा है| जिसमे थाने के दीवान जयपाल ने थानाप्रभारी की अपने मोबाइल से बात कराई। दीवान नें कहा साहब बात तुझसे, थानाध्यक्ष नें चौकीदार से कहा कि तुमसे साफ करनें को कहा था| तू भाग गया बिना साफ किये| चौकीदार नें कहा कि याद भूल गये, थानाध्यक्ष नें कहा की हम याद भूल जानें हाजिर लगाना| बाते कम बनाया कर समझे, दो बार तुझको टोंका, ज्यादा होशियर बनता है, आयेगा नही फिर कहेगा यह बीमार वह बीमार| क्या शक्ल दिखानें आओगे काम नही करोगे तो| साहब एक बात बताओं तो झूठे बर्तन हम अपने घर पर नही धोते तो वहां झूठे बर्तन धोयेंगे| थानाध्यक्ष क्यों कर रहे हो चौकदारी मना कर दो, चौकीदार झूठे बर्तन धोनें के लिए चौकीदारी होती है, थानाध्यक्ष तो क्या आफिस में बैठकर काम करोगे| चौकीदार ठीक है 6 तारीख को सभी चौकीदारी आयेंगे तो सभी से झूठे बर्तन ही धुलवाना| थानाध्यक्ष इसकी रिपोर्ट दो इसको चौकीदारी नही करनी है|
थानाध्यक्ष मेरापुर प्रवीन कुमार नें मीडिया को बताया कि कभी कभी काम ले लेते है| आज कल हर फोन में रिकार्डिंग है| आडियो चौकीदार नें वायरल की है| उसको बुलाया गया है| थानें बुलाकर चौकीदार से बात करेंगे |

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …