जनपद फर्रुखाबाद
तहसील शमशाबाद में लंबे समय से चकबंदी क्रियाएं चल रही थी लंबे समय को देखते हुए उपसंचालक अधिकारी उत्तर प्रदेश नवीन कुमार द्वारा चकबंदी क्रियाएं समाप्त की गई उत्तर प्रदेश चकबंदी अधिनियम 1953 उत्तर प्रदेश अधिनियम वाद संख्या 1954 ई की धारा 52 उपधारा 1 के अधीन सरकारी विज्ञप्ति प्रेषित की जाती है 1769 सी 1-91-58 दिनांक 7 अगस्त 1958 तथा शासनादेश स0 23/1/1-(5)1991 टी0सी0 आर 1 अप्रैल 1991 में किए गए
प्रावधान के अनुसार उपधारा 1(क) उदाहरण एक के अधीन तथा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करके जी0एस0 नवीन कुमार चकबंदी संचालक उत्तर प्रदेश तथा द्वारा विज्ञप्ति प्रेषित की गई है तहसील सदर परगना शमशाबाद पूर्व जनपद फर्रुखाबाद के ग्राम जाजपुर बंजारा में चकबंदी क्रियाएं समाप्त कर दी गई हैं धारा 52 प्रकाशित कर दी गई है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

