राजेपुर फर्रुखाबाद
बीते दिन राजेपुर थाना क्षेत्र निबिया दहेलिया के पास राजीव कुमार सिंह, का0 1092 रविराज सिंह, का0 99 सहदेव कुमार, का0 77 रजनीश व म0हे0का0 86 सारथी , का0 1237 अभिषेक कुमार थाना राजेपुर के द्वारा निबिया दहेलिया मार्ग के पास से अभियुक्त पिन्टू पुत्र ओंकार निवासी ग्राम शेराखार थाना राजेपुर जनपद फर्रूखाबाद के निवासी हैं राजेपुर पुलिस द्वारा उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा को एक अदद प्लास्टिक की पिपिया जिसमें 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दिनांक 09.05.24 समय 23.05 बजे पर गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 40/24 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।