राजेपुर फर्रुखाबाद
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा मतदान के बाद ठेका देशी शराब खुलने को लेकर ग्रामीणों सहित पूर्व जिला पंचायत रमेश राजपूत और ग्राम वासियों व महिलाओं सहित नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन करने लगे महिलाओं व ग्रामीणों ने बताया 16,17 वर्ष के बच्चे हैं शराब के आदी हो गए हैं और बताया ठेका के आसपास 100,150 मीटर की दूरी पर दो विद्यालय स्थित है जिससे हमारे पढ़ने वाले बच्चों पर भी प्रभाव पड़ता है अवैध प्रकार की शराब की बिक्री विक्री ब्लैक में दारू की बिक्री का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही राजेपुर थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह व अमृतपुर व सीओ मौके पर फोर्स के साथ पहुंचकर रमेश राजपूत को हिरासत में ले लिया सुचना मिलते ही
विधायक सुशील शाक्य व भाजपा नेतागढ़ पहुंच कर छुड़ाया थाना अध्यक्ष रणविजय से मीडिया द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी