संवाददाता सरबजीत यादव
*अमृतपुर*
अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव अलापुर मे कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की ओर से ज़रूरतमन्दों व बच्चों के उत्साह बर्धन के हेतु खाद्य सामाग्री वितरण की गई संस्थान कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अर्चना सिंगरौल ने बताया कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं इच्छा सबके पास होती है कि वह अच्छा पहना अच्छा खाएं कुछ समस्याओं के कारण वह दिक्कतों का सामना करने लगते हैं जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई आज भी छूट जाती है जिन बच्चों के माता-पिता गरीब हैं जो बच्चे अनाथ हैं उन बच्चों को संस्था खाने-पीने की व्यवस्था शिक्षा हेतु कॉपी किताब भी उपलब्ध कराती है जिसके कारण बच्चों का उज्जवल भविष्य बन सके वही बताया है गरीबों को मुफ्त भोजन, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल, गरीब असहाय का मकान बनवाना, विधिक सहायता, स्वयं सहायता समूह गठन करना, बैंक से लिंकेज करना ऋण उपलब्ध कराना उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार कुटीर उद्योग के लिए तैयार करना उनके उत्पाद की मार्केटिंग बिक्री करना आमदनी में बढ़ोतरी करना उन्हें हस्त निर्मित हस्तकला उत्पादों को बड़े मॉल, बाजार, हॉट प्रदर्शनी मेलों में बिक्री यह तो पहुंचवा कर मदद करती है वहीं बताया
कि जब बच्चे शिक्षित होंगे तो देश तरक्की करेगा इसी अवसर पर अपनी टीम के साथ बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की मौके पर दीपक राजपूत, संदीप राजपूत , गनेश राजपूत, जितेंद्र राजपूत, ज्ञानेंद्र राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई।