नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने से दो बाइक चालकों की मौत एक गंभीर रूप से घायल – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने से दो बाइक चालकों की मौत एक गंभीर रूप से घायल

केशराम राजपूत के साथ सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट

जनपद फर्रुखाबाद

राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा पांचालघाट पुल के अंतर्गत तेज रफ्तार बाइक नंबर UP 76 AF 66 32 दूसरी ओर से आ रही बाइक नंबर UP76 Q 2895 आपस में जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइक चालकों की मौके पर मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार लोहिया अस्पताल में चल रहा है जबकि साथी घायल हो गया जानकारी के अनुसार थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद के अंतर्गत टिकुरिया नगला निवासी सत्येंद्र उर्फ काली राजपूत जयपुर में रहकर छपाई कारखाने में कार्य करता था एक सप्ताह पूर्व अपने घर आया था उसकी पत्नी दुर्गा जो की नगमा कैंट में रहती थी वह किसी व्यक्ति के साथ चली गई थी उसी को लेकर वह दिमाग से अपसेट रहता था रविवार को वहां बाइक से राजपुर स्थित अपनी ननिहाल रामपुर आया था वहां से वापस जाते समय वह अपनी ससुराल चाचूपुर जटपुरा में भी रुका था जब ससुराल से वापस अपने घर जा रहा था उसी समय पांचालघाट पुल के निकट चाचूपुर के पांचालघाट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से बाइक की आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गई जिससे सामने वाली बाइक पर बैठे दो लोग एवं सत्येंद्र सहित तीनों लोग घायल हो गए तीनों घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से लोहिया चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टर ने सत्येंद्र सहित सामने की बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी, अमृतपुर रविंद्र नाथ राय थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए वहां काफी संख्या में भीड़ लगी हुई थी मृतक का फाइल फोटोपुलिस वालों का कहना था कि दोनों तरफ के व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाए थे जिसके कारण उनके सिर में काफी गंभीर चोटें आई जिससे दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई जिससे एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है थाना अध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह का कहना है की जांच की जा रही है जांच कर आवशयक कार्रवाई की जाएगी

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …