चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद
राजेपुर थाना क्षेत्र मेला रामनगरिया फीडर सलेमपुर विद्युत उपकेंद्र जसुपुर 1 घंटे में लगभग 30,40 बार काटी जाती है बिजली जिससे ग्रामीण परेशान आए दिन होते हैं घरों के उपकरण बेकार बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही लगभग पांच दिनों से सिलसिला जारी 1 घंटे में कई बार काटी जाती है बिजली रात में 9:30 से 10 :30 के बीच लाइट जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है
की जो भी लाइट दी जाए वह लगातार दी जाए एक मिनट में लाइट आई गई यह सिलसिला बिजली विभाग के कर्मचारी की तरफ से जारी है ग्रामीणो का कहना है की जो भी हमें लाइट दी जाए जितने भी घंटे वह लगातार दे जाए उसमें कटिंग ना की जाए उसमें कटिंग ना की जाए जिससे हम लोगों को दिक्कत ना हो अब देखना यह है खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग UPPCL कोई कार्रवाई करता है या नहीं
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

