नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , विद्युत सप्लाई ठीक करते समय सहयोगी संविदा कर्मचारियों की मौत – बैकुंठ की आवाज
Breaking News
सहयोगी संविदा कर्मचारियों रामू का फाइल फोटो
सहयोगी संविदा कर्मचारियों रामू का फाइल फोटो

विद्युत सप्लाई ठीक करते समय सहयोगी संविदा कर्मचारियों की मौत

फर्रुखाबाद अमृतपुर

राजेपुर संवाददाता धर्मेंद्र एडवोकेट की रिपोर्ट

राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत दुर्जनापुर लाइनमैन खंबे पर चढ़कर केवल जोड़ रहे था तभी अचानक रामू को शोट लग गया जिससे रामू खंबे में चिपक गया नीचे आकर गिरा ग्रामीण ने ग्रामीणों ने मौके पर 108 एंबुलेंस को सूचना दी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोहिया ले गए वहां पर डॉक्टरों ने सहयोगी रामू लाइनमैन को मृत्यु घोषित कर दिया ‌विद्युत विभाग में शट डाउन को लेकर लापरवाही कम होनें का नाम नही ले रही जिसके चलते एक और लाइन मैंन सहयोगी की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है लेकिन विभाग अपनी सफाई देनें में जुटा है| थाना राजेपुर के ग्राम पट्टी भरखा निवासी 23 वर्षीय रामू पुत्र मुन्ना लाल राजपूत बिजली विभाग में संविदा लाइन मैंन के पद पर था |

सहयोगी संविदा कर्मचारियों रामू का फाइल फोटो
सहयोगी संविदा कर्मचारियों रामू का फाइल फोटो

परिजनों नें बताया कि विभाग का ही लाइन मैंन अमृतपुर निवासी विनोद पुत्र सिया उसे अपने साथ लेकर दुर्जनपुरवा में विद्युत सप्लाई ठीक करनें गये थे| लाइन मैंन विनोद नें बताया कि उसनें सलेमपुर फीडर से एसएसओ सतेन्द्र कुमार से शट डाउन लिया | लेकिन जैसे ही रामू सप्लाई ठीक करनें के लिए चढ़ा तो अचानक की तारों में मौत का करंट दौड़ गया| जिससे रामू की हालत गंभीर हो गयी| उसे 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल पंहुचाया जहाँ चिकित्सक नें रामू को मृत घोषित कर दिया | मृतक रामू का बीते लगभग 8 माह पूर्व ही जनपद हरदोई के लालपुर निवासी रूबी से विवाह हुआ था| मृतक सात भाई-बहनों में तीसरे नम्बर का था| मृतक की माँ रामकली, पत्नी रूबी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उधर साथी की मौत पर लाइन मैंन विनोद की हालत भी बिगड़ गयी| जिससे उसे लोहिया में भर्ती किया गया | कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम लोहिया अस्पताल पंहुचे और जाँच की|
एसएसओ व लाइन मैंन पर गिर सकती गाज दरअसल विभाग की मानें तो मृतक रामू का विद्युत विभाग से कोई सम्बन्ध नही था| अधिकारियों नें उसके बारे में जानकारी होनें से मना कर दिया | एसडीओ सुजीत कुमार नें बताया कि मृतक उनके विभाग से सम्बन्धित नही था| लिहाजा उसे खम्भे पर कैसे चढाया गया| इस पर लाइन मैंन विनोद व लाइन मैंन के शट डाउन लेनें के बाद भी सप्लाई कैसे लगी इसकी विभाग जाँच के लिए फार्म 44 भरकर भेजी जायेगी| जिसकी जाँच होनें पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी|”

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …