*
फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
भाजपा के फतेहगढ़ मीडिया प्रभारी राहुल राठौर को जानकारी में आया था कि फर्रुखाबाद के घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। राहुल राठौर ने घाटों पर जाकर देखा तो पता चला कि सच में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। राहुल राठौर ने संज्ञान में लेकर तत्काल पांचाल घाट के प्रधान नसरुद्दीन सिद्दीकी को सूचना दी। इसके बाद स्नानघाट और स्वर्गधाम पर कर्मचारी मौके पर पहुंचकर साफ सफाई की। राहुल राठौर ने बताया कि गंगा दशहरा आ रहा है। गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए अनेक श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से आते हैं। राहुल राठौर ने बताया कि सबसे ज्यादा स्वर्गधाम पर गंदगी फैली थी। स्वर्ग धाम पर बैठने के लिए जगह भी नहीं थी गंदगी का अंबार लगा हुआ था।