राजेपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार एडवोकेट की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत में बंदरों का आतंक जारी जिसमें कई लोगों को बंदरों ने काट लिया जख्मी कर दिया ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में जाकर दिवा ली व इंजेक्शन लगवाया कुछ लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल श्री कृष्णा में दवा ली चाचूपुर के पूर्व प्रधान बालकराम , सुशीला देवी पत्नी नेत्रपाल, दुर्गा, राधे की बहू को लगभग बंदरों ने आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया घटना लगभग चार-पांच दिनों से बंदरों का आतंक जारी है ग्रामीणों ने बताया की एक बोराना बंदर आ गया है वह लोगों को देखता है और अपना बार कर देता है