चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद रिपोर्ट
फर्रुखाबाद के ग्राम बाहिदपुर इटावा बरेली हाईवे पर टोल प्लाजा पहले से प्रस्तावित बेवर से 30 किलोमीटर की दूरी पर NH 730 द्वारा मैप तैयार कराया गया और उस पर काम भी चालू कर दिया गया लेकिन उसे जगह पर दबंग एवं धनाट्य लोगों की जमीन होने के कारण वहां पर टोल प्लाजा ना बनाकर वाहिदपुर में बनवाया जा रहा है टोल प्लाजा जिस जगह पर बनवाया जा रहा है वह मानक के विपरीत बन रहा है लोगों ने लगाया आरोप एवं जब बहाँ की जनता ने मैप की जानकारी मांगनी चाहिए तो आला अधिकारियों का हवाला देकर उनको शांत कर दिया गया जबकि टोल प्लाजा आबादी क्षेत्र में नहीं बनाया जाता जिस जगह बन रहा है उसे जगह पर दो मान्यता प्राप्त कॉलेज एवं लगभग एक सैकड़ा से अधिक दुकानें बनी हुई हैं 

बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

