फर्रुखाबाद।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकार प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के अंतर्गत नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक तमंचा बेचने की फिराक में है नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार अपनी पुलिस टीम हे0 का0 सुनील कुमार,का0 विजय कुमार,योगेंद्र,पुष्पेंद्र, के साथ मौके पर पहुंच युवक को एक अवैध 315 बोर का तमंचा व 315 बोर का 01 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।बता दें कि नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार को सूचना मिली कि रामकिशोर पुत्र मेवा राम निवासी सलावत खां उम्र 53 साल को 315 बोर का तमंचा मय एक कारतूस के साथ मोहल्ले सलामत खां से गिरफ्तार कर किया है रामकिशोर पुत्र मेवा राम निवासी सलामत खां अवैध तमंचा को बेचने की योजना बना रहा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के नखास चौकी इंचार्ज राहुल कुमार ने रामकिशोर पुत्र मेवा राम निवासी सलामत खा उम्र 53 साल को 315 बोर का तमंचा मय एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार, हे0 का0 सुनील कुमार,का0 विजय कुमार, योगेंद्र, पुष्पेन्द्र मौजूद रहे