जिला संवाददाता हरदोई
गौसगंज:- – स्वच्छता को लेकर हमारे देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान सहित जिले के अधिकारी बड़े बड़े दावे करते हैं, और पुरस्कार भी हासिल कर रहे हैं। विकासखंड कछौना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौसगंज के लोगों ने ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार पर सरकार की विकास की योजनाओं में पलीता लगाने व सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए बताया कि गौसगंज से गंदा शायद ही कोई और गांव या कस्बा हो। यहां की गांव गलियों में गंदगी का अम्बार है, कारण ये है कि अधिकांश सफाई कर्मी अधिकारियों व नेताओं के घरों में नौकर का काम करते हैं, कई जगह तो अधिकारियों ने शासनादेश के विपरीत जाकर सफाई कर्मियों को अटैच भी कर रखा है, ऐसे में सफाईकर्मी भी क्या करें। जहां के लोग कुछ सक्रिय हैं वहां तो जैसे तैसे सफाई हो जाती है पर ज्यादातर कस्बों व गावों में गंदगी का अम्बार है। ये तस्वीर विकास खण्ड कछौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौसगंज के हिंदुस्तान पेट्रोल पंप सामने मोहल्ला प्रेम नगर की ये गली स्वच्छता की हकीकत बयां करने के लिए काफी है। तस्वीर में जो गंदा पानी नजर आ रहा है, ये गली है, कई घरों के परिवार यहां कीचड़ से गुजर कर अपने घर आते जाते हैं, छोटे-छोटे बच्चों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है, मलेरिया, हैजा जैसी बीमारियों यहां आम बात हैं। इस गांव में केवल यही एक गली नहीं बल्कि समूचे गांव की हालत दयनीय है। सरकारी सिस्टम की अनदेखी से लोग यहां पूरी तरह बेहाल हैं।