सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद शाहजहांपुर जनपद की सीमा पर बने पुल की अस्थाई मरम्मत होने से चंद दिनों में ही पुल के दो भाग ऊपर से चटक गए पुल के ऊपर सड़क टूट जाने से वाहनों का आवागमन एक तरफ से किया जा रहा है जिससे आज दिन शनिवार को सुबह 6:00 बजे से जाम लगना शुरू हो गया और कई घंटों तक जाम को नही खुल पया आपको बता दें जाम इतना भीषण हो गया हुल्लापुर से लेकर निविया तक गाड़ियों का दोनों तरफ जमावड़ा लगा है और मौके सीईओ ट्रैफिक थाना अध्यक्ष राजेपुर अपने फोर्स के साथ जाम खुलवाने में लगे है लेकिन जाम को खुलवाया नहीं जा सका जाम में कई गाड़ियां भी खराब हो गई जिससे जाम की स्थिति और भीसड़ हो गई है सरकारी बसें, ट्रक, निजी गाड़ियां चार से पांच घंटे लगातार जाम में फंसे होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे गर्मी के कारण बहुत ही परेशान थे तभी अचानक से मौसम ने अंगड़ाई ली और झमाझम बारिश होने लगी बारिश के चलते ट्रैक्टर पिकअप पर सवार सवारियां बारिश से बचने को लेकर ट्रैक्टर ट्राली के नीचे बैठकर खुद को पानी से बचा रही थी छोटे-छोटे बच्चे भूख से तड़प रहे थे प्रशासन की तरफ से कोई भी जाम को खुलवाने के लिए कठोर कदम नहीं उठाए जा रहे थे अगर इसी तरह से जाम चलता रहा बूढ़े बुजुर्ग बीमा लोग गर्मी से परेशान होकर बीमार हो रहे है जाम कई घंटो से लगा होने के कारण सवारी अपने गंतव्य स्थान को नही पहुंची तो उन्होंने खुद को वापस लौटने का फैसला ले लिया और बारिश बंद होते ही कुछ महिलाएं बहुत अधिक जाम देख छोटे बच्चो को साथ लेकर वापस चली गई