चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
जनपद उन्नाव
जनपद उन्नाव में कार्यरत क्षेत्राधिकार कृपाशंकर कनौजिया को शासन ने कांस्टेबल बना दिया है इसको लेकर सोशल मीडिया पर हो रही खबर वायरल चर्चा का विषय बना हुआ है गोरखपुर के निवासी कृपाशंकर कनौजिया उन्नाव के बीघापुर में तैनात थे उन्होंने घर जाने के लिए छुट्टी ली थी उन्हीं के सर्किल के बारासगवर थाने में तैनात महिला सिपाही पहले से छुट्टी ले ली थी प्राइवेट बाहन से दोनों शाम 5:00 बजे मैन रोड स्थित एक होटल पहुंचे उसे दौरान सीओ और महिला से पहले अपनी आईडी के तौर पर होटल में आधार कार्ड दिए उधर घर पर न पहुंचने पर उनकी पत्नी उनका इंतजार करती रही जब वह घर पर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने कई बार sug नंबर व पर्सनल नंबर कॉल किया फोन ऑफ बताता रहा तो उन्होंने हत्या की आशंका जतायी उन्नाव पुलिस अधिकारियों को सूचना दी एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए
सर्विस लॉन्स टीम गठित की लोकेशन ट्रेस कर आधी रात में होटल पहुंची पुलिस ने फीलखाना से एक दरोगा और दो सिपाही की मदद से को महिला सिपाही को होटल से बरामद किया गया 5 दिन बाद सीआओ छुट्टी लेकर गोरखपुर चले गए और फिर लौटकर नहीं आए पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन के दोषी पाएंगे कृपा शंकर को शासन ने सिपाही बना दिया शासन ने उनको निलंबित करने के बाद जांच का आदेश दिया वर्तमान में गोरखपुर की 26 में वाहिनी पीएसी में तैनात कृपा शंकर को सिपाही बनाए जाने की पुष्टि कमाटेंट ने की है गोरखपुर में पाक में बतौर कांस्टेबल नहीं पोस्टिंग मिली है सिपाही से डीएसपी डीएसपीपी से सिपाही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

