सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
अमृतपुर थाना क्षेत्र नगला हुसा के निकट बाइक सवार के सामने से भैंस से हुई टक्कर जिससे महिला की हुई मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल लल्लू प्रसाद पुत्र मसाल सिंह निवासी चिड़िया मोलिया थाना अमृतपुर को जिला अस्पताल लोहिया के लिए किया गया रेफर वही सीएचसी में डॉक्टर ने रामप्यारि पत्नी रामअवतार निवासी चिड़िया मोलिया थाना अमृतपुर डॉक्टर ने रामप्यारी को मृत्यु घोषित कर दिया थाना अध्यक्ष मिनेश पीचोरी बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है