ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
अमृतपुर फर्रुखाबाद।
देशी शराब के ठेके पर पौआ लेने गए ग्राहक को सेल्समैन ने जमकर पीटा वीडियो वायरल। सेल्समेन ने ₹90 का पौआ देने को कहा तो ग्राहक ने कहा कि पौआ ₹70 का मिल रहा है और समय भी अभी नहीं हुआ है। तो सेल्समैन को गुस्सा आ गई गुस्साआए सेल्समैन ने ग्राहक को दुकान के अंदर खींच कर जमकर पीटा। वीडियो मारपीट का वायरल।
थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारान में सरकारी शराब की दुकान पर प्रदीप पुत्र ग्रीश निवासी चिलसरा शमशाबाद सेल्समैन है। पीड़ित अरविंद पुत्र वेदराम निवासी अमैयापुर पश्चिमी शराब लेनें गया तो उसका आरोप है कि सेल्समैंन नें 70 का पऊआ 90 रूपये में दिया। जब विरोध किया तो जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर न्याय की 27 जून समय लगभग 10:00 बजे गुहार लगायी थी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने चौंकी इंचार्ज विमल कुमार को भेज कर सेल्समैन को हिरासत में ले लिया ।थानाध्यक्ष मीनैश पचौरी ने बताया तहरीर मिल गई। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

