सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर फर्रुखाबाद
आलोक कटियार डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी डॉक्टर अमित वर्मा डॉक्टर सोनू सिंह मौजूद रहे इस दौरान cmo ने राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान प्रियंका पत्नी राहुल निवासी नयागांव अमृतपुर को 16/7/ 2024 को भर्ती कर छुट्टी कर दी गई जिसमें डिलीवरी हुई थी इस दौरान कामिनी महिला नर्स द्वारा छुट्टी की गई cmo ने तत्काल ही कड़ी फटकार लगाकर सराह पीएससी पर तबादला कर दिया इस मौके पर एनबीएसओ रूम का शुभारंभ फीता काटकर cmo ने किया बताया कि फोटो थेरेपी ऑक्सीजन की व्यवस्था डिलीवरी के बाद बच्चों के लिए की गई है दौरान अस्पताल में साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए अस्पताल में गंदगी पाकर कड़ी नाराजगी जताई वहीं सीपीएम विजय पाल को निर्देश दिए की हर गांव में कैंप लगाकर दवा वितरण किया जाए प्रसव महिला केंद्र में भी जानकारी ली और कार्ड आयरन गोली गर्भवती महिलाओं की जानकारी टीकाकरण को लेकर cmo ने महिला नर्स अनामिका से जानकारी ली स्टॉक रूम में जाकर दवाओं को चेक किया कुछ दवाओं पर मोहर नहीं लगी थी जिसको उन्होंने मोहर लगाने को निर्देश दिए एक्सपायरी दवा को तत्काल हटाने के निर्देश दिए वहीं क्लोरोकीन दवा वितरण को लेकर डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी को निर्देश दिए