
चक्षु न्यूज़ हिंदी, साप्ताहिक समाचार पत्र एवं सी के न्यूज़ भारत के प्रदेश प्रभारी आशीष यादव को अवगत कराया जा रहा है कि अपने समस्त जिला ब्यूरो को अवगत करा दें कि जिन संवाददाताओं संस्था ने पद मुक्त किया है उनको सूचना भेज कर उनके आई कार्ड 2 दिन के अंदर जमा कर ले संपादकीय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा जिम्मेदारी आपकी होगी कार्ड का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर संस्था द्वारा कार्रवाई की जाएगी सभी जिला ब्यूरो ध्यान दें की नवीनतम टीम 10 अगस्त 2024 तक घोषित करना अनिवार्य होगा सभी जिला ब्यूरो अभी से तैयारी कर नवीन समिति बनाकर अवगत कराऐ, प्रत्येक संवाददाता को अपने-अपने क्षेत्र से दो विज्ञापन देना अनिवार्य होगा, संस्था सहयोग से ही चलाई जा सकती है
आज्ञा से
प्रधान संपादक
चक्षु न्यूज़ हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र, एवं सी के न्यूज़ भारत उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद id=”attachment_6743″ align=”alignnone” width=”720″] Chakshu news 38 samvaddataon ko kar mein laparvahi karne mein kiya karya mukt ! Farookhabad Hardoi Shahjahanpur Mainpuri Shri Lakhimpur[/caption]