*
फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हाथी खाना कोतवाली फतेहगढ़ निवासी रूबी पत्नी अकरम ने पुलिस अधीक्षक के आफिस के बाहर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। रूबी पेट्रोल डालते ही बाहर खड़े पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। महिला को पेट्रोल डालते देख मौजूद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उसके हाथ से पेट्रोल भरी बोतल को छीनकर महिला को हिरासत में ले लिया और पूंछताछ की महिला ने बताया कि दानिश पुत्र राशिद ने मुझे बहला फुसलाकर मुझसे चार लाख रुपए ले लिए और कहा दो साल में एक लाख रूप बड़ाकर वापस कर दूंगा। और इसमें जो लाभ होगा उसमें पांच हजार रुपए महीना देता रहूंगा। और उसने अपने वादे के अनुसार दो , चार महीने पांच पांच हजार रुपए दिए और उसके बाद रुपए देना बंद कर दिए जब मैंने दानिश से अपने चार लाख रुपए की किस्त मांगी तो दानिश टाल मटोल कर बहाना करता रहा। और जब मैंने अपना पूरा चार लाख रुपए मांगा तो रुपए देने से मना कर दिया। और भद्दी भद्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। और कहा तू जहां चाहे शिकायत कर दे फिर भी तेरा पैसा नहीं दूंगा। जब महिला ने थाने जाकर शिकायत की फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए महिला ने एसपी आफिस के बाहर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया और कहा आज तो बचा लिया अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आगे बच्चों सहित यहीं आकर आत्महत्या करूंगी