कम्पिल फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
थाना कंपिल क्षेत्र के गांव ढडियापुर पोस्ट बिलसडी निवासी गीता पत्नी राजवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। और कहा कि पड़ोसी गांव के पूर्व प्रधान सुरेश चंद पुत्र मुंशीलाल ग्राम मानिकपुर का निवासी है। गीता ने बताया कि 61 हजार रुपया घरेलू विद्युत बकाया था और गीता ने कहा कि पड़ोसी गांव मानिकपुर निवासी पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र ने कहा तुम हमें 51000 हजार रुपये दे दो हम तुम्हारा बिल पूरा फाइनल करवा देंगे इस तरह गीता ने दिनांक 19 -6 -2019 को गवाह आसाराम व रमेश चंद के सामने पूर्व प्रधान सुरेश को 51000 रु० दे दिए और कुछ समय बाद जब गीता ने बिल जमा की गई रसीद मांगी तो टाल मटोल कर कई महीने निकाल दिए। और गीता ने जब पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र न ही रसीद दे रहा और न ही रू वापस कर रहा है। और जब भी रसीद या रु मांगो तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे कर भगा देता है और रुपए देने से भी मना कर दिया जब गीता ने 18 /07 /24 पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना से कम्पिल थाने मे संगीन धाराओं में पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र निवासी गांव मानिकपुर के खिलाफ 420 /406 /504 /506 मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया।