फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव कुंवरपुर खास प्रधान सचिन राजपूत ने अपनी दबंगई के चलते नाला अधूरा छोड़ दिया जिससे ग्रामीण की 20 बीघा मक्के की फसल बर्बाद हो गई। ग्राम कुंवरपुर खास निवासी सौरभ पुत्र अजय किशोर मिश्रा व रजत पुत्र रामदेव मिश्रा, सौरभ ब रजत के खेत में नाले का गंदे पानी के साथ कचरा खेत में भर गया जिससे 20 बीघा मक्के की फसल बर्बाद हो गई जब प्रधान सचिन राजपूत से सौरभ और रजत ने इसकी शिकायत की तो प्रधान सचिन राजपूत ने अपनी दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज कर व धमकी देकर भगा दिया और कहा जहां भी शिकायत करना हो कर दो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे प्रधान सचिन ने अपनी दबंगई के चलते लगभग 100 मी. नाले का निर्माण कराया जिसमे लगभग 10 मीटर पहली बरसात में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रधान सचिन राजपूत सही तरीके से नाले का निर्माण कराते तो आज हमारा इतना नुकसान नहीं होता। इस तरह प्रधान अपनी मनमानी तरीके से कार्य करवाते हैं। आज हमारा नुकसान हुआ है कल किसी और का होगा। इस तरह प्रधान गांव में अपनी मनमानी कर रहे हैं। इस तरह सचिन प्रधान ने अपनी प्रधानी का भरपूर फायदा उठाया और सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया