सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने और प्रदेश प्रमुख महासचिव बिजेंद्र सिंह यादव ने जनपद फर्रुखाबाद में आकर के संजीव कटियार की पेट्रोल पंप मेसर्स श्री राधा रानी फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के पश्चात बाढ़ प्रभावित ग्रामों तिसराम की मड़ैया, आशा की मड़ैया, चैनगंज,चित्रकूट,जमापुर आदि ग्रामों का दौरा करने के पश्चात जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान राजवीर जादौन जी ने कहा की फर्रुखाबाद में बाढ़ से गंगा पार का क्षेत्र पूरी तरह से तहस नहस है बाढ़ प्रभावित भीषण क्षेत्र है इसको देखते हुए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए मैं इस बाढ़ को देखकर बहुत ही द्रवित हूं दुखी हूं मेरा जनपद के अधिकारियों से आवाह्न करता हूं कि बाढ़ को रोकने के लिए गंगा जी के किनारे बंदा का निर्माण अति आवश्यक है यदि बंदे का निर्माण नहीं होगा तो हम प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे आगे उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद आलू आधारित क्षेत्र है यहां पर सांसदों और विधायकों को मिलकर के प्रशासन के माध्यम से किसानों की आलू की समस्याओं को देखते हुए आलू आधारित उद्योग लगवाने चाहिए तत्पश्चात उन्होंने आवास एवं विकास परिषद द्वारा गलत तरीके से अधिग्रहण की गई भूमि के किसान एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व: श्री रामचंद्र कटियार जी के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी लड़ाई हम लड़ेंगे इसके बाद बाहिदपुर में गलत तरीके से बना रहे टोल प्लाजा पर जाकर के पीड़ित किसानों से भी मिले|
जनपद के किसानों ने उन्हें भेट में आलू भी दीए,
इस अवसर पर कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा,कानपुर मंडल अध्यक्ष,कन्नौज जिला अध्यक्ष,मैनपुरी जिला,फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य,जिला प्रवक्ता एवं विधिक सलाहकार अजय कटियार,जिला मीडिया प्रभारी अभय यादव,जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,पुजारी कटियार,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू,अभिषेक कटियार, सुधीर कटियार,सहित पांच सैकड़ा किसान उपस्थित रहे|