*
फर्रुखाबाद
सह संपादक आलोक गुप्ता के साथ ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
31.7.2024
कमालगंज थाना क्षेत्र बीआरसी केंद्र में शिक्षक की हत्या करने के इरादे से गोली मारने की घटना को पुलिस अधीक्षक ने 48 घण्टें में खुलासा कर दिया। वीरेन्द्र राजपूत पुत्र स्व० आरएस राजपूत निवासी गीतापुरम कॉलोनी कोतवाली फतेहगढ़ ने महिला का भेष धारण करने वाले हमलावार को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज के कार्यालय में तैनात विश्राम सिंह निवासी जहानगंज के कारण अभियुक्त व उसकी पत्नी के बीच में आए दिन लड़ाई-झगड़ा तथा मनमुटाव होता रहता था अभियुक्त को अपनी पत्नी के चरित्र के पर शक था पत्नी के इसी व्यवहार के कारण अभियुक्त ने पीडित विश्राम सिंह उपरोक्त को जान से मारने के लिए लगभग 2 वर्ष से योजना बना रहा था। जिसके क्रम में अभियुक्त द्वारा एक अवैध तमंचा लिया गया एवं ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से महिला के हेयर बिग खरीदी गयी साथ ही घटना से चार-पांच महीने पहले फर्रुखाबाद की अलग-अलग दुकानों से जूते एवं महिला के सूट लैगिंग एवं अन्य कपड़े भी खरीदे गये। और महिला का भेस धारण कर शिक्षक को गोली मारी है घायल अवस्था में विश्राम सिंह को लखनऊ उपचार हेतु भेज दिया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल सुरू की। जांच पड़ताल में मिले सबूतों के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया /