*
फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
बीते दिन कंपिल थाना क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी साबिर हुसैन पुत्र अनवार खां की बिजली से चिपक कर मौत हो गई। भतीजी बोर्ड में पिलक लगा रही थी पिलक लगाते समय भतीजी बिजली से चिपक गई। भतीजी को बिजली से चिपका देख चाचा साबिर उसे बचाने आया और वह बिजली की चपेट में आ गया। साबिर के परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कायमगंज पहुंचे जहां डॉ ने साबिर को मृत घोषित कर दिया। साबिर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।