मंडल ब्यूरो देवराज सिंह की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद संवाद
78 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला कारागार फतेहगढ़ जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया । 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों डा. विजय अनुरागी, फार्मासिस्ट यादवेंद्र मोहन, हेड जेल वार्डर लज्जाराम , जेल बार्डर संजय सिंह, सोनू, चिंटू कुमार, नीरज कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, गौरव तोमर, कारागार में जिलाधिकारी श्री वी.के. सिंह आईएएस, श्री महेंद्र सिंह प्रशिक्षु आईएएस एवं श्री नीतेश राज प्रशिक्षु एसडीएम ने जेल के कार्यक्रमों में भाग लिया। बंदियों को फल वितरण किया इत्यादि को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । कारागार विभाग की सेवानिवृत चतुर्थ र्श्रेणी श्री मती गिरिजा देवी को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया ।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

