ग्राम पंचायत चाचूपुर में ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाली रैली
फर्रुखाबाद राजेपुर संवाद
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर में ग्रामीणों ने 78 में स्वतंत्रता दिवस पर वीर जवानों को नमन किया और उन्हें याद करते हुए महा रैली निकाली जिसमें समस्त ग्रामवासी मुख्य अतिथि भोला उर्फ किंग राजपूत , रामवीर राजपूत, व समस्त ग्रामवासी रैली मैं भाग लिया चाचूपुर मोड से पट्टी दारपुर होते हुए पट्टी बरखा बहादुरपुर दहेलिया राजेपुर होते हुए चित्रकूट में रैली निकाली देश भक्ति गानों पर ग्रामीणों ने डांस किया भारत माता के जयकारों से शहीद वीर जवानों क्षेत्र झूम उठा