नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खनन अधिकारी खुलेआम करवा रहे अवैध खनन और चलबा रहे बिना नंबर प्लेट के ट्रेक्टर नहीं हो रही कोई कार्यवाही* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

खनन अधिकारी खुलेआम करवा रहे अवैध खनन और चलबा रहे बिना नंबर प्लेट के ट्रेक्टर नहीं हो रही कोई कार्यवाही*

ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनन माफियों के हौसले बुलंद हैं खनन अधिकारी को सूचना देने के बाद भी नहीं होती कोई कार्यवाही आए दिन होता है अवैध रूप से खनन।
कम्पिल थाना क्षेत्र में खनन माफिया अवैध रूप से खनन कर रहे हैं परमीशन कृषि कार्य हेतु दी जाती है। लेकिन मिट्टी खनन अधिकारी परमीशन तो दे देते हैं लेकिन ये भी जानने की कोशिश नहीं करते की मिट्टी खनन परमीशन दिए गए ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट है भी या नहीं। नंबर प्लेट न होने की वजह से एक कलर के कई ट्रैक्टर खनन माफिया चला रहे है

खनन करते हुए ट्रैक्टर का फाइल फोटो
खनन करते हुए ट्रैक्टर का फाइल फोटो
जितने भी ट्रेक्टर अवैध खनन पर चलते हैं किसी पर कोई भी कोई नंबर प्लेट नहीं होता है। अवैध तरीके से खनन में मोटी कमाई खनन माफिया कर रहे हैं एक ट्राली मिट्टी 700 से 800रु ट्राली बेची जाती है प्रति ट्रैक्टर परमीशन बनवाकर खनन माफियों को परमीशन का दुरुपयोग खूब धड़ल्ले से करता देखा जा सकता है। रात हो या दिन जमके उड़ाई जाती है परमीशन की धज्जियां।
कम्पिल क्षेत्र मे कई जगह खनन माफियाओं ने 6 से 7 फीट गहरे गड्ढे कर दिए हैं। खनन होने की सूचना पत्रकारों को मिली, खनन माफिया पत्रकारों को आता देखते हैं तो ट्रैक्टर लेकर भाग जाते हैं और पत्रकारों को जान माल की धमकियां देते हैं पत्रकारों ने खनन अधिकारी को कई बार अवैध गड्डे होने की जानकारी दी लेकिन खनन अधिकारी ने किसी भी खनन माफियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की। कुछ समय पहले जिले में हो रहे अवैध खनन की सूचना थाने में दी थी। अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर को पकड़ने की कोशिश की। अवैध खनन कर रहे ट्रेक्टर ने एक सिपाही को ट्रेक्टर से टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया था जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया था उस समय पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के आदेश पर खनन को बंद करबा दिया गया था लेकिन अब कुछ समय से दिन हो या रात खनन अधिकारी की सह पर फिर से अवैध खनन होने लगा है।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …