खनन माफियों ने पत्रकार को जान से मारने की नियत से मारपीट कर घायल किया*
*
_फर्रूखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट_
थाना कंपिल सिवारा चौकी के अंतर्गत खनन माफिया अवनीश यादव, बीपी यादव, शैतान सिंह कई दिनों से खनन कर रहे थे जिसकी न्यूज पत्रकार अनिल कुमार मिश्रा ने चलाई थी जिससे बौखलाये खनन माफिया अवनीश यादव ने अपने भाइयों के साथ जान से मारने की नियत से पत्रकार अनिल कुमार मिश्रा पर हमला कर दिया। पत्रकार अनिल कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ न्यूज कबरेज करने जा रहे थे। जिसमे नगला खुमानी के पास अपनी मोटर साइकिल को सामने खड़ी कर पत्रकार की मोटर साइकिल को रोक लिया। पीड़ित पत्रकार का फाइल फोटोऔर डंडों व लात घूंसो से मारपीट करने लगे जिसमे पत्रकार अनिल कुमार मिश्रा को गंभीर चोटे आई थाना कंपिल प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिसमे थाना कंपिल ने मेडिकल कराकर उक्त लोगो पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया बही तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक महोदय को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की बात कही खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं चाहे पत्रकारों पर जान लेवा हमला करे या जान से मार दे फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है अब देखना यह है कि खनन माफिया अवनीश यादव, वीपी यादव और शैतान सिंह पर पुलिस क्या कार्रवाई होती है जबकि खनन माफियों पर कही का परमिशन कही मिट्टी डालते हैं