चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
देश के कई राज्यों में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जानें किन राज्यों में बंद हुए स्कूल, भारी बारिश की वजह से स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कुछ जगहों पर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। यही नहीं दक्षिण भारत के भी कई हिस्सों में बाढ़ की हालात बनते नजर आ रहे है। यदि आप भी स्कूली छात्र हैं तो यहां से देखें कहां स्कूल बंद की हुई घोषणा इसके मध्य नजर विभिन्न जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है। यह फैसला बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।


प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है। ऐसे में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में विभाग द्वारा 13 सितंबर को भी छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। फर्रुखाबाद जिलाधिकारी डा. वीके सिंह के आदेश पर बीएसए गौतम प्रसाद व जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह नें संयुक्त आदेश जारी किया है|



बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

