फर्रुखाबाद अमृतपुर
संवाददाता अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
अमृतपुर राजेपुर लगातार हो रही बारिश ने आम जनमानस में हाहाकार मचा दिया है। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। किसके कारण समस्याएं सामने नजर आ रही हैं। जिस कारण कच्चे मकान धराशाई हो रहे हैं। बता दे की तहसील अमृतपुर क्षेत्र के गांव बरुआ निवासी रजनेश तिवारी पुत्र दयाराम तिवारी का 40 वर्ष पुराना कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि परिवार गिरने से पहले ही घर से बाहर निकल गया। जो परिवार बाल बाल बच गया। जो गृहस्थी में समान था वहां मकान में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया है कि उन्हें आज तक कभी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला। जिससे वह अपना मकान पक्का बना लेते। जब इस संबंध में उप जिलाअधिकारी अतुल कुमार से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि लेखपाल को निर्देशित कर दिया गया है क्षति का आकलन कर पीड़ित को लाभ दिया जाएगा