*
फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट
कंपिल से आया ई रिक्शा चालक ने बाड़ के पानी में लगाई छलांग जिससे वह पानी में डूब गया ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव राईपुर चिंघटपुर के पास अटेना मार्ग पर पुलिया के पास कंपिल से आया ई रिक्शा चालक ने ई रिक्शा खड़ा कर दिया ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक चालक ने बाड़ के पानी में छलांग लगा दी जिससे वह पानी में डूब गया। काफी समय तक युवक के पानी से बाहर न निकलने पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ लग गई गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह गोताखोर फिर से युवक की तलाश में लगे है पुलिस ने युवक की पहिचान करने की कोशिश की तो कुछ समय बाद दुर्बेश माथुर पुत्र बालकराम निवासी मोहल्ला मांझगांव पूर्व कंपिल के रूप में हुई। युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की शादी तीन साल पहले हुई है युवक के एक पुत्र वाशु भी है। विश्वनाथ आर्या ने बताया कि युवक की तलाश जारी है घटना स्थल पर गोताखोरों की टीम लगातार तलाश में जुटी है पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है।