फर्रुखाबाद संवाद
अमृतपुर/ राजेपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर में हवन पूजन कीर्तन के साथ मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई जिसमें मोहल्ले के समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा युवा लड़कों ने नवरात्रि में माता रानी की मूर्ति की स्थापना के लिए विचार रखा था
उन्हीं लोगों के विचार के अनुसार माता रानी की मूर्ति की स्थापना की गई जिसमें मुख्य सहयोग सुधीर राजपूत रहा मूर्ति की स्थापना के दौरान पूर्व प्रधान गुड्डू, बैकुंठ न्यूज़ संपादक केशराम राजपूत, विष्णु दयाल , सुधीर राजपूत, धर्मवीर, अरुन, शिवा, मोहल्ले के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे माता रानी का प्रोग्राम नवरात्रि तक चलेगा 12 अक्टूबर को माता रानी मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा