संजय अग्निहोत्री व ग्रामीणों के प्रयास से ब्रिटिश शासन काल की चौकी पर जल्द ही होगा निर्माण
अमृतपुर फर्रुखाबाद 4 अक्टूबर। शायद अब ग्रामीणों का वह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है जो सन 1942 में अपनी जमीन दान करते हुए अवदीच्य परिवार ने देखा था। अब इस सपने को साकार होने में शायद चंद दिनों का ही वक्त लगेगा। इसकी शुरुआत संजय अग्निहोत्री के प्रयास से पुनः शुरू होने जा रही है। अमृतपुर पुरानी पुलिस चौकी का शुभारंभ ब्रिटिश काल में हुआ था। जो की सन 1990 तक चलता रहा। इसके बाद इस चौकी की तरक्की हुई और कुछ दूरी पर थाना बन गया। जिसके चलते पुलिस चौकी की यह जमीन वीरान हो गई और यहां पर बना पुलिस कार्यालय हवालात लोगों के लिए ऐतिहासिक हो गया। पुलिस चौकी निर्माण में ऐतिहासिक मोड़ आया संजय अग्निहोत्री और कुछ ग्रामीणों के प्रयास से इस चौकी के पुनः जीर्णोद्धार के कारण बनने लगे। इसी क्रम में आज क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय थाना प्रभारी मीनेष पचौरी चौकी इंचार्ज विमल कुमार अपने हमाराह साथियों के साथ चौकी प्रांगण में पहुंचे और वहां गांव के संभ्रांत नागरिकों को इकट्ठा किया। जिसमें ग्राम प्रधान संजू तिवारी पूर्व प्रधान पति प्रदीप सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक राधेश्याम त्रिपाठी शिवा अवस्थी प्रिंस चौहान यामीन खाँ ठाकुर जयवीर सिंह चंद्र प्रकाश शुक्ला खुशी राम गुप्ता सुभाष चंद्र आदि सैकड़ो लोग शामिल हुए। इसी सभा में अवदीच्य परिवार के पोत्र मंगलू राम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए देखे गए। सभी लोगों ने मिलकर एक स्वर में अधिकारी को बताया कि वह सभी लोग अमृतपुर के अंदर चौकी निर्माण कार्यक्रम को देखना चाहते हैं और इसमें संभ्रांत नागरिक हर संभव सहायता करने के लिए तैयार हैं। क्षेत्राधिकार ने बातचीत के दौरान मुखातिब होते हुए कहा कि वह ग्रामीणों से सहयोग लें। चौकी की जमीन पर 6 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाकर दो फाटक लगवाएं जो की एक दक्षिण की दिशा की ओर हो और दूसरा पूर्व दिशा की ओर हो।किसी भी प्रकार की कोई अराजकता और दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौकी निर्माण में सहयोग करने वाले लोगों को वरीयता के आधार पर इस चौकी निर्माण में शिलापट पर नाम अंकित किए जाएंगे जिससे आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद कर सके। इसी चौकी परिसर में एक शौचालय एक किचन के साथ परिसर को समतल करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वह चाहते हैं कि नवरात्रि में ही पूजन के साथ शुभ कार्य का शुभारंभ किया जाए और इस कार्य की साक्षी थाना अध्यक्ष पचौरी बने। जिस तरह से मंदिर बनवाने वाले चौकी इंचार्ज श्रीराम गोडसे लोगों की यादों में है इसी तरीके से वर्तमान थाना अध्यक्ष भी इस चौकी को यादगार बनाने में पूर्ण सहयोग करें। इस सुझाव का लोगों ने उत्साह वर्धन किया और अधिकारी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।