फर्रुखाबाद संवाद
डांडिया/ गरवा हिंदू धार्मिक प्रमुख आयोजन है जो की प्राचीन काल से हिंदू धर्म में प्रचलित है जो कुछ आयोजन में आयोजक मंदिरा का सेवन करके धन कमाने के चक्कर में मर्यादा को भंग करते हैं आयोजन में अराजक तत्व शामिल होकर इनकी पवित्रा नष्ट कर रहे हैं अध्यक्ष श्री महंत आदित्य कृष्ण गिरी जो महाराज एवं इस संदर्भ के सभी कार्यकर्ताओं ने जब विचार करते हुए प्रदेश में जागरूकता पैदा करने एवं विधिक रूप में इसका विरोध करने का निर्णय लिया धार्मिक आयोजन जो पारंपरिक रूप में मर्यादाओं के साथ मनाया जाना चाहिए एवं मर्यादाओं के साथ मनाया जाए उसी को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया व उसमें निम्न मर्यादाओं की मांग की मर्यादाओं को बनाए रखा जाए