चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
राजेपुर /फर्रुखाबाद
चाचूपुर में नवरात्रि में 3 अक्टूबर नौ दिनों के लिए मूर्ति की स्थापना की गई थी जो की माता रानी के दरबार में सुबह शाम आरती का आयोजन व भजन कीर्तन व रात्रि मैं लीलाओं का कार्यक्रम रहा कभी माता रानी की झांकी भोले बाबा व पार्वती की झांकी आदि कार्यक्रम किए गए जो की 11 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन ग्राम वासियों का सहयोग किया गया जिसमें संयोजक सुधीर राजपूत, विष्णु दयाल,रमेश राजपूत पूर्व जिला पंचायत,लक्ष्मी नारायण,पंचम राजपूत,बालकिशन राजपूत, धर्मवीर,कमलेश,सर्वेश,बालरटर, सुखराम राजपूत, अरुन,आदि एवं समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग 11 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
जो की नवरात्रि में बड़े धूमधाम माता के दरबार में कार्यक्रम किए गए जिसमें आखिरी दिन ग्रामीणों ने माता रानी के दरबार में मां के दरबार भक्ति में झूमे 12 अक्टूबर को माता रानी की मूर्ति का विसर्जन मां गंगा के तट पर किया गया जो की रैली में पुलिस सुरक्षा तैनात रही बड़े धूमधाम से ग्रामीणों ने माता रानी की मूर्ति का विसर्जन किया