प्रधान संपादक श्याम सिंह यादव की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद जनपद में मोटर माफिया की सक्रियता दिखाई चले आ रहे हैं डागा मार मोटर गाड़ी चल रहे। जिसमें कई बार डबल डेकर बस को प्रतिबंधित किया गया । फिर भी डबल डेकर बसों लगातार चालू है वही जो जनपद में यात्री दिल्ली, मानेसर गुड़गांव , राजस्थान आदि स्थानों के लिए जाते हैं बुकिंग करने के उपरांत उन्हें बताया जाता है कि मनेश्वर गुड़गांव राजस्थान स्थान के नाम पर सीटों को बुकिंग की जाती है जिसके बाद दिल्ली बाहर होंडा सिटी तक की गाड़ियों को यात्रियों की सुविधा दी जाती है वही जितनी उनसे अतिरिक्त धन बसूला जाता है जिसको देखते हुए , लगभग आधी दर्जन जाने वाले मनेश्वर वाली यात्रियों को होंडा सिटी पर छोड़ दिया गया और उनका अधिक धन भी वापस नहीं किया गया ,यात्री द्वारा बताया गया है
वहीं यात्री द्वारा बताया जा रहा है जिसमें अवैध कारोबार गोरख धंधा किया जाता है कहीं लोगों ने बताया है कि इन बसों पर का गांजा अफीम आदि का व्यापार का रास्ता भी तय होता है जिसकी एआरटीओ द्वारा कोई भी चेकिंग नहीं की जाती है और जितनी सीटों का यात्रियों को सुविधा दिए जानी चाहिए । इन सभी सीटों पर डबल यात्री विठ्ठलकर अधिक धन भी कमाया जाता है और अतिरिक्त धन की भी मांग की जाती है इसके बाद प्रतिबंधित डबल डेकर बसों को क्यों चालू रखा है एआरटीओ द्वारा प्राइवेट बस चली थी जिसकी लापरवाही से हाई कमान से इन सभी पर बसों को प्रतिबंधित कर दिया था फिर भी एआईटीओ साहब मेहरबान – मोटर माफिया पहलवान, लक्ष्मी चढ़ाव मोटर माफिया बानो एआरटीओ फर्रुखाबाद द्वारा नजरअंदाज किया जाता हैं ए आरटीओ की शॉर्टकट से मोटर्स माफिया जनपद में सक्रिय हैं वही जिला प्रशासन कुंभकरण में सोया हुआ है अब देखने की बात यह है कि ऐसे बंद मोटर माफिया और कार्रवाई होती है या फिर ठंडा व्यवस्था में डाल दी जाती है।
मोटर माफिया कल्लू मिश्रा से यात्रियों द्वारा शिकायत कि की गई तो मोटर माफिया ने उनकी बात सुनते ही फोन काट कर स्विच ऑफ कर लिया।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

